सूर्यनगरी में एक साथ मिले 9 नए पॉजिटिव, शहर में अब कुल 30 कोरोना संक्रमित, पोकरण में भी सामने आए 7 नए मरीज

शहर में मंगलवार सुबह एक साथ 9 नए कोरोना संक्रमित मिले। एक दिन में मिले मरीजों में अब तक की यह सबसे बड़ी संख्य है। ये सभी पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के कारण कोरोना की चपेट में आए। इन्हें मिलाकर अब शहर में कुल मिलाकर 30 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए है। इसे देखते हुए आशंका बढ़ गई है कि अब जोधपुर में कोरोना कम्यूनिटी स्प्रेड के हालात बनने लगे है। इसके अलावा आज सुबह पोकरण में 7 नए मरीज मिले है। 



आज सुबह मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी जांच रिपोर्ट में एक साथ 16 नए मरीज सामने आने से सभी चौंक उठे। इनमें से 9 जोधपुर के व 7 पोकरण के है। आज की जांच रिपोर्ट में एक मरीज उदयमंदिर क्षेत्र की है। जबकि दो मरीज हाथी राम का ओढा क्षेत्र में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के परिजन है। वहीं शेष 6 नागौरी गेट क्षेत्र के है। इस तरह नागौरी गेट क्षेत्र से सबसे अधिक संक्रमित लोग हो चुके है। एक महिला के संक्रमित होने के बाद उसके संपर्क में आने से अब तक वहां के कुल 12 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। वहीं मध्य प्रदेश से 28 मार्च को लौटे हाथी राम का ओढा क्षेत्र के दो परिजनों को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब उनके संपर्कों की तलाशी का अभियान शुरू किया गया है। 



शहर में अब 30 कोरोना संक्रमित
जोधपुर शहर में अब तक 13 महिलाओं सहित कुल 30 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इनमें से तीन तुर्की से और तीन इंग्लैंड से लौटे है। जबकि मुंबई से जोधपुर तक की ट्रेन यात्रा के दौरान तुर्की से लौटने वाले पति-पत्नी के संपर्क में आने से एक युवती संक्रमित हो गई। वहीं बुधवार को मसूरिया क्षेत्र का एक 65 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित पाए गए थे। गुरुवार को दो महिलाएं संक्रमित पाई गई थी। और शनिवार को एक साथ सात नए पीड़ित मिल गए। रविवार को तीन और सोमवार सुबह एक नया मरीज सामने आया। इसके आज एक साथ 9 नए मरीज सामने आ जाने से कुल संख्या 30 तक जा पहुंची। 



5 जने हो चुके है ठीक
शहर में सबसे पहल करोना पॉजिटिव पाए गए हिमांशु व उसके चाचा-चाची के अलावा लंदन से लौटे द दोस्त मयंक व चंद्रभान भी पूरी तरह से ठीक हो चुके है। इनके दोनों रिपीट सैंपल निगेटिव आए है। इन्हें शीघ्र ही अस्पताल से छुट्‌टी देकर घर भेज दिया जाएगा।


पोकरण में बढ़ने लगे मरीज
पोकरण में रविवार रात डिस्कॉम के एक कर्मचारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। आज एक साथ 7 नए मरीज आने से वहां प्रशासन की दिकिकतें बढ़ गई। पोकरण में मिला पहला मरीज कुछ दिन पूर्व क्षेत्र में आए तबलीगी जमात के लोगों के साथ घूमा था। उनके संपर्क में आने से वह संक्रमित हो गया। इसके बाद प्रशासन ने पोकरण में कर्फ्यू लगा व्यापक स्तर पर जांच अभियान शुरू किया था। पहले व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को क्वारैंटाइन कर उनके सैंपल जोधपुर भेजे गए। आज इनमें से 7 नए मरीज सामने आ गए। इसके बाद अब इस 7 मरीजों के संपर्कों का पता लगाने के लिए टीमों को सुबह-सुबह क्षेत्र में भेजा गया है। coronavirus india live updates covid 19 positive new cases 28 ...