जोधपुर में वार्ड से भागा काेराेना संदिग्ध , 24 घंटे बाद भी लापता, राहत यह कि... रिपोर्ट निगेटिव है

शहर के एक विमंदित मरीज ने साेमवार काे काेराेना वायरस से जंग लड़ने के लिए बने सिस्टम की पाेल खाेल कर रख दी। वह काेराेना विंग की तीसरी मंजिल से निकलकर गायब हाे गया। गेट पर पांच सुरक्षाकर्मियाें की ड्यूटी थी, लेकिन किसी काे पता नहीं चला। किसी काे यह भी नहीं पता, वह कब निकल गया। अस्पताल काे तब पता चला जब नर्सिंगकर्मी किसी काम से वार्ड में गया और मरीज नहीं दिखा। इस पर काेराेना से लड़ रहे पूरे तंत्र में हड़कंप मच गया।


24 घंटे बाद भी नहीं चला पता


जब उसकी तलाश शुरू की गई ताे नाम और पता सब गलत मिले। 24 घंटे बीतने के बाद भी उसका पता नहीं चला। जानकारी के नाम पर अस्पताल प्रशासन और पुलिस के पास सिर्फ इतनी जानकारी मिली कि झालामंड इलाके से लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस उसे रविवार रात मथुरादास माथुर अस्पताल लेकर आई थी। बुखार और खांसी के लक्षण होने से उसे कोरोना संदिग्ध मानकर तीसरी मंजिल पर भर्ती किया गया था और सैंपल लिए थे। साेमवार शाम उसकी रिपाेर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन बचाव की मुद्रा में आ गया और कहा कि उसे इस मामले में काेई सूचना नहीं है।


ऐसे कैसे जीतेंगे जंगलाेगाें ने सूचना दी ताे एंबुलेंस उठा लाई, नाम-पता नहीं पता
दरअसल, झालामंड क्षेत्र में एक विमंदित व्यक्ति की सूचना आसपास के लोगों ने कुड़ी थाने को दी। थाने से झालामंड पीएचसी इंचार्ज को फोन किया गया। वहां के इंचार्ज डॉ. राहुल सुथार से सीएमएचओ कंट्रोल रूम में फाेन कर 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस कर्मी ने बताया कि करीब रात 10 बजे सूचना मिली तो रात 10.30 बजे एंबुलेंस लेकर झालामंड बाइपास पहुंचे और मरीज को 11.50 पर एमडीएम अस्पताल पहुंचा दिया। इसके बाद एंबुलेंस करीब 12.10 मिनट बजे सीएमएचओ ऑफिस पहुंच गई। सुबह पांच से छह बजे किसी काम से नर्सिंगकर्मी वार्ड में गया तो पता चला कि विमंदित मरीज वहां नहीं है। नर्सिंगकर्मी ने तुरंत इंचार्ज को सूचना दी। इंचार्ज ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी को सूचना दी। उन्हाेंने बताया कि सुबह 6.30 बजे फोन आया तभी एमडीएमएच चौकी को इसकी सूचना दे दी थी। उसके बाद नर्सिंग इंचार्ज से मिली सूचना के आधार पर चाैकी पर कार्रवाई के लिए पत्र भी दिया गया।


अस्पताल और अभय कमांड के फुटेज में भी नहीं दिखा
एमडीएमएच चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह 6.30 बजे अधीक्षक के यहां से सूचना मिली, तभी से मरीज की खोज की जा रही थी। करीब सात बजे शास्त्रीनगर थाने में भी सूचना दी थी, तभी से अस्पताल और आसपास के क्षेत्र में खोज की जा रही थी। चौकी इंचार्ज ने बताया कि अस्पताल से मरीज का पता आखलिया चौराहे निवासी बताया था, जाे गलत निकला। शास्त्रीनगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह से जब इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि व्यक्ति की तलाश के लिए अभय कमांड कंट्रोल रूम के फुटेज तलाशे, वहीं एमडीएमएच में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी देखे, लेकिन वह नहीं दिखा। उसके नाम अाैर मोबाइल नंबर भी गलत हैं। इस पर सोमवार देर शाम अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उसकी तलाश जारी है। देर रात जब जिला प्रशासन से इस संबंध में पूछा तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई सूचना उनके पास नहीं आई।Coronavirus: Indian airlines cancel international routes ...